संदेश

Indian Cryptocurrency लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंडिया की अपनी क्रिप्टों करेंसी कौन कौन सी है ? List of Indian Crypto Currency.

चित्र
 इंडिया की अपनी क्रिप्टों करेंसी कौन कौन सी है ? Indian Cryptocurrency अब तक तो अपने विदेशी कंपनी की  क्रिप्टों करेंसी को देखा है. अब आप अपने देश की क्रिप्टों करेंसी को भी देख़ सकते हैं. क्या आप जानते हो अब भारत भी इस फ़ील्ड में काम कर रही हैं. कुछ कॉइन को ट्रेड करने के लिए बाज़ार में लॉन्च भी कर दिया गया है.  इस समय क्रिप्टों के प्रसिद्धि के कारण भारतीय सरकार भी इस प्रोजेक्ट पर काम करने पर विचार कर रही है. इस बात को कैबिनेट मंत्रालय में नया क्रिप्टो करेंसी विधेयक (Cryptocurrency Bill) के नाम से पेश किया गया है.  Social Media Report से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है की इसकी स्वीकृति भी दे दी गई है. बहुसमय से इंटरनेट पर भारतीय Crypto Currency कौन कौन सी है? इस बात को Search किया जा रहा था.  India में Design की गई Crypto Coin कौन सी है ? अब उम्मीद है हर भारतीयों को Indian क्रिप्टों पर ट्रीड करने का मौका मिलेगा. इस कारण से भारतीय जन का भी सही भरोसा क्रिप्टों पर बना रहेगा. चुकीं विदेशी क्रिप्टों करेंसी होने के कारण लोगों का भरोसा कुछ हद तक कम देखा गया है. सभी चाहते हैं