What is Bitcoin Mining or Crypto Mining: बिटकॉइन मिंनिंग क्या है और कैसे करें ? - CryptoIdea.online

बिटकॉइन मिंनिंग क्या है और कैसे करें ? आप जानते होंगे दिन प्रति दिन Bitcoin का मूल्य धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है. जिसके पास अगर आज बिटकॉइन है तो वह आज माला माल हो रहा है. अपने तो बहुत सुना है बिटकॉइन के बारे में क्या कभी अपने सोचा है बिटकॉइन आते कहा से हैं. यह एक दूसरे के पास जाता कैसे है. सोचने वाली बात है बिना किसी बैंक की मदद से या एजेंसी की मदद से यह एक दूसरे के पास पहुँचता कैसे है. इस बारे में अगर आपको पता है तो अच्छी बात है अगर नहीं जानते हैं तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. नहीं जानते हो तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पड़े. हम आपको बतायेह्गे की बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टो काम किस प्रकार करती है. जिस प्रद्धति में बिटकॉइन काम करती है उसे बिटकॉइन माइनिंग कहते हैं. पिछले साल चीन में क्रिप्टों माइनिंग पर पाबंदी लगा दी गई. जिसे सम्पूर्ण फ़ायदा कजाखिस्तान को सीधे तोर पर होने लगा. चुकीं वहाँ की सरकार बिटकॉइन माइनिंग के हीत पर है. साथ ही वहां की बिजली दर भी भारत की तुलना में कम हैं. क्या होती हैं बिटकॉइन माइनिंग ? - CryptoIdea.online साधारणता माइनिंग का नाम सुनते ही सबसे पहले सोने,