क्रिप्टोकरेंसी क्या है और CryptoCurrency कितने प्रकार के हैं ? - CryptoIdea.online

क्रिप्टोकरेंसी (What is Cryptocurrency in Hindi)? -CryptoIdea.online

CryptoCurrency Kya hai
Crypto Currency Kya Hai ?

आज के व्यस्त भरी जिंदगी में भी लोग अपना समय निकल कर क्रिप्टो करेंसी पर दिल छपी ले रहे हैं. एक तिखी नज़र डाली जाए तो क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) ने  बहुत ही कम समय में ही Commercial  Market  में अपना दाब बना लिया. लोगों  के बीच  क्रिप्टो करेंसी एक चर्चा का विषय बन गया है. 

कुछ लोग इस Crypto Currency को Digital Money के नाम से भी जानते हैं. आखिर लोग इसे डिजिटल Money क्यों कहते हैं ? जब आप Crypto Currency के नाम को सुनते हो तो कैसा लगता है ? मानों यह किसी देश की मुद्रा है, पर ऐसा नहीं है.  Crypto  एक मुद्रा तो है पर सिर्फ मात्र Digital World के लिए,  इसका कोई Physical अस्तितव नहीं है क्रिप्टो का सिर्फ मात्र डिजिटल अस्तित्वा यानि की ऑनलाइन है.  

जैसे हम जानते हैं की हर देश की एक करेंसी होती है, भारत की करेंसी रुपया , UAS में डॉलर , बांग्लादेश में टाका , यूरोप में Euro इत्यादि. किसी भी देश की करेंसी को वहां की सरकार दवारा संचालित किया जाता है.  लेकिन आश्चर्य की बात तो ये है Crypto करेंसी है तो एक प्रकार का करेंसी, लेकिन इसे किसी भी देश की सरकार संचालित नहीं करती, यानि की इस करेंसी को संचालन तथा आदान प्रदान आप अपने हिसाब से कर सकते है। इसे एक दूसरे के साथ आदान प्रदान किया जाता है इस कारण से Crypto मुद्रा को किसी सरकार या एजेंसी दवारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता.

यह आज के दिन में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।  तो हमने सोचा CryptoCurrency के विषय में आप तक पुरी जानकारी को पहुंचाया जाये।  आप भी इसके विषय में जाने और दुसरो को भी इस विषय में शिछित करें। तो चलिए इसके विषय में और अधिक जानते हैं।  आख़िर ये क्रिप्टो करेंसी है क्या और इसके कितने प्रकार हैं ?


सबसे पहले तो जाने की आख़िर कैप्टोकोर्रेंसी क्या है ? -CryptoIdea.online


तो कैप्टोकोर्रेंसी एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा या फ़िर कहे हो डिजिटल एसेट्स है। इसे दूसरे नमो में हम डिजिटल मनी भी कहते हैं।  इस करेंसी के प्रयोग के लिए हम क्रिप्टोग्राफ़ी का उपयोग करते हैं. इसका अविष्कार बिटकॉइन के साथ हुआ
इसका इस्तेमाल लोग आम तौर से किसी वस्तु या सेवा के लेनदेन के लिए प्रयोग करते हैं। इसे इंटरनेट की सहायता से ही उपयोग में लाया जा सकता है. यह Peer to Peer (P2P) इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से काम करती है. इसके मदद से आप धन को आसानी से छुपा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी बैंक या एजेंसी की आवश्यकता नहीं होती है. इस प्रणाली में की जाने वाली ट्रांजेक्शन की ख़बर किसी अन्य लोग को नहीं होती. माना जाता है की ज्यादातर बड़े व्यवसायी इसी करेंसी के माधयम से अपने धन को सरकार की नजरों से बचते हैं.

कुल कितने CryptoCurrency दुनिया में मौजूद हैं ? -CryptoIdea.online

अगर बात करे क्रिप्टो करेंसी की तो सबसे पहले इसकी Bitcoin को दुनिया में लाया गया था. आज अगर हम क्रिप्टो करेंसी को देखे तो 1000 से भी ज्यादा रूप में इंटरनेट पर मौजूद है. इस तरह से इसका इस्तेमाल भी दडले से बाज़ार में हो रही है.
आज भी क्रिप्टो करेंसी की बात करें तो इसमें सबसे विख्यात है Bitcoin. क्योंकि इसे शुरुआती दौर से ही इस्तेमाल में लिया जा रहा है तो लोगों का एक भरोसा बन गया है. हालाँकि बीच में BITCOIN पर कई मुद्दे सामने आये उस पर विवाद भी हुये फिर भी आज बिटकॉइन क्रिप्टोकोर्रेंसी की दुनियाँ में सबसे शिखर पर बनी हुई है. 

क्या भारत में क्रिप्टोकोर्रेंसी मान्य है ? -CryptoIdea.online


Crypto Currency पुरे भारत में अवैध है. मतलब अब तक भारत सरकार ने इस करेंसी को मान्यता नहीं दी है. इस करेंसी का भारत में लेन देन क़ानूनी अपराध है. 
यदि आप पकड़े जाते हो तो आपको क़ानूनी सज़ा भी हो सकती है. इसको भारत में बेन करने का मुख्य कारण है. देश के अंदर किसी अवैध वस्तु और कार्य को रोकना. जैसे की हम जानते है इसके आंकड़े को सरकार नियंत्रित नहीं कर सकती. ये पाया गया है की इसके माध्यम से देश में ड्रग्स, तस्करी की लेनदेन को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार इस लेनदेन को रोकने की तैयारी में जुटी हुई है.  

CryptoCurrency कितने प्रकार के हैं ? -CryptoIdea.online


Cryptocurrency सिर्फ मात्र एक Currency व एक प्रकार की मुद्रा है, जैसे सभी देशों की अलग अलग होती है. उसी प्रकार यह Digital World द्वारा बनाई गई मुद्रा है. Crypto Currency को अलग अलग नाम से पहचाना जाता है.
हमने अब तक सिर्फ Crypto Currency में Bitcoin का नाम ही सुना है. Bitcoin के अलावा भी कई सारे coin है जो इससे भी बहतरीन perform कर रहे हैं.
तो चलिए अब बिना वक्त गंवाए बाकि के crypto currency के बारे जानते हैं.
Crypto currency के प्रकार क्या क्या हैं?

[ जानने के लिए क्लिक करें  :- कौन कौन से क्रिप्टों Currency को सस्ते में ख़रीद कर लाभ कमा सकते हैं ? ]

Crypto currency के प्रकार क्या क्या हैं? -CryptoIdea.online

तो crypto currency के प्रकार कुछ इस तरह हैं.


1. Bitcoin (BTC)
Bitcoin
Bitcoin

जहां Crypto Currency की बात हो ओर Bitcoin का नाम न आए ये मुमकिन नहीं है.

Bitcoin को सबसे पहले 2009 में Crypto Currency में लाया गया था, इसे Satoshi Nakamoto द्वारा परिचित कराया गया था.
अगर हम बात करे इसके growth के बारे में तो आप इसके value को जान कर भोचके हो जायेंगे.
तो हम आपके सामने कुछ आंकड़े पेस कर रहे है. इसका अंदाजा आप खुद लगाए.

Bitcoin एक decentrallized currency है जिस पर किसी देश की सरकार, बैंक या एजेंसी का नियंत्रण नहीं है. जिस तरह यह एक digital currency है ,तो इसका प्रयोग मुख्य रूप से समान की ख़रीद बिक्री के लिए किया जा रहा है.

तो 2015 में 1 Bitcoin की value भारतीय रुपए में तकरीबन 21 हज़ार के around था. जबकि करेंट date में अगर इसका value को देखा जाए तो यह बड़ कर लगभग 34 लाख के पास आ गई हैं. तो आप ही इसके growth का अंदाजा आप ख़ुद लगाएं.


2. Monero Coin
Monero
Monero

  मोनेरो coin को सबसे पहले अप्रैल 2014 को crypto currency के बाजार में उतारा गया था. जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसे Bitmonero नाम से जाना जाता था Monero Coin को संचित में दिखाने के लिए XMR का प्रयोग किया जाता है. इस coin को डिजाइन किया था  Riccardo Spagni ने. 
इस कॉइन को लेनदेन करने के लिए ख़ास तरह की सुक्योरिट का प्रयोग किया गया है। जिसे रिंग signeture कहते है। इसमें भेजने वाले तथा प्राप्त करने वाले का कोई जानकारी नहीं दी जाती। 
इस कारण से इसे काला बाजारी में बहुत ही ज्यादा प्रयोग में लिया जाने लगा है । 


3.Ethereum (ETH)
Ethereum
Ethereum

यह भी बिटकॉइन की तरह ही एक Crypto currency है । जिसके founder Vitalik Buterin हैं , इस करेंसी को डिजिटल मार्केट में सन् 2015 में पेश किया गया था। 
Ethereum एक smart Contract Functionality द्वारा De -centralized , open source blockchain के माध्यम से काम करता है। इसमें जो crypto currency token दिए जाते हैं उसे Ether कहा जाता है। 
यह platform में आपको digital token बना कर दिया जाता है। इसके मदद से आप इस करेंसी के समतुल्य उपयोग में ला सकते हैं। 
देखा जाए तो Crypto currency की list में Bitcoin के बाद Ether का ही स्थान आता है।
हाल में ही इसे दो भागों में बांट दिया गया है। 
i. Etherem (ETH)
ii.Etheriem Classic (ETC)


4.Tether (USTD)

Tether एक क्रिप्टों करेंसी ही है , बाकि के क्रिप्टो करेंसी की तरह कोई अंतर नहीं है। ये Ether और बिटकॉइन के blockchain तकनीक का प्रयोग करती है। 
जैसे की हम जानते है की इस करेंसी में आपको टोकन बना कर दी जाती है।  उसी तरह Tether के tocken को hong kong की Tether Ltd. नामक कंपनी करती है। 
2012 में Tether को whitepaper लांच किया गया था।  इसका मालिकाना हक़ Bitfinex के पास है। 
Tether को स्थिर मुद्रा के नाम से भी जाना जाता है . क्योकि इसमे  इस तरह से आलेख किया गया है जैसे यह हमेशा $ 1 USD डॉलर के संतुलिय रहे। 


5. zCash 
Zcash
Zcash

Zcash ने  कैप्टोकोर्रेंसी की दुनियाँ में २०१६ को जन्म लिया।  Zcash का मानना है की यह बाकि के क्रिप्टो करेंसी की तुलना में अधिक सेफ है। 
इसमें आपके ट्रांजेक्शन को cryptography तकनीक की सहायता से बिलकुल ही सुरछित है।  इसके प्रयोग के दौरान आपके इनफार्मेशन को पूरी तरीके से गोपनीय रहता है।   


6. Dash 
Dash Digital Cash
Dash Digital Cash

Dash वैकल्पिक डिजिटल एसेट्स में से एक है।  जो बिटकॉइन प्रणाली में ही काम करने वाली एक डिजिटल करेंसी है। 
Dash CryptoCurrency  को  जनवरी 2014 में  Evan Duffield के दवारा पेश किया गया था।  इसे शुरुआत में Dark कॉइन के नाम से भी जानी जाती है। 
इस टोकन की मदद से की जाने वाली सौदे को पता लगा पाना नामुमकिन है।  Dash  Crypto  dark net  मार्किट के माध्यम से काम करती है।  जिसमे इस माध्यम से की जाने वाली कोई भी क्रिया का हिस्ट्री और Cookies नहीं उपलब्ध होती। 

[ जानने के लिए क्लिक करें :- Crypto Mining क्या है और इससे पैसा कैसे कमाएं ? ]

7. Solana
Solana
Solana

Solana विश्व में सबसे तेज़  काम केरने वाली क्रिप्टोकोर्रेंसी में से एक है।  इसमें प्रयोग में जाये जाने वाले blockchain की मदद से संभब है। क्रिप्टो करेंसी  के ecosystem में बहुत तेजी से growth लेकर आई है। 
यह न ही केवल मात्रा तेज़ है बल्कि इसके cost भी नाजुक हैं। 
इस नेटवर्क के माध्यम से जो सेवा आपको दी जाती है वह बिलकुल ही ट्रांजेक्शन को फसने नहीं देगी। यह अपने यूजर को All time run freely सुविद्या प्रदान कर रही है।  
SOL  इन्ही सुविधाओं के कारण आज यह क्रिप्टों करेंसी में तीसरा स्थान पर है। हालाँकि शुरुआती दौर पर SOL में कोई ख़ास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही थी।  पर आज SOL ETher के प्रतियोगी बन कर खड़े हैं।  


8. Litecoin (LTC)
Litecoin
Litecoin

LItecoin की ख़ास Charles lee  ने October 2011 में Lite Coin (LTC) को Cryptocurrency  की दुनियाँ में लेकर आये  थे।  2011 से पहले Charles Lee Google के employee रह चुके हैं।  
बात है की इसमें मिलने वाली फ़ीचर्स Bitcoin से मिलती जुलती है।  इस coin को बनाने के पीछे बहुत हद तक Bitcoin का हाथ है।  
Litecoin को mining करने के लिए Scrypt Algorithm का प्रयोग किया जाता है।  इसका blockchain बिटकॉइन के मुक़ाबले 4 गुना कम है।  इस वजह से इसमें की जाने वाली ट्रांजेक्शन बिटकॉइन के मुक़ाबले बहुत  समय के अंदर  हो जाती है। 
लिटकोइन एक पीयर-टू-पीयर Decentralizer क्रिप्टोक्यूरेंसी है।  जिसे MIT / X11 लाइसेंस के तहत Open Source Software पर जारी की गई थी। 


CryptoCurrency के कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदे  क्या क्या हैं ? -CryptoIdea.online


Crypto Currency क्या है और crypto Currency के कुछ फ़ायदे 

अब  तक हमने जाना Crypto Currency क्या है इसके कितने प्रकार है।  
अब इसके कुछ फ़ायदे के बारे में भी जान ले- 

  • Crypto करेंसी बाकि के जितने भी सामान्य डिजिटल Payment method है. उन सब के मुक़ाबले यह ज्यादा safe & Secure होता है। 
  • Fraud के chances बाक़ी सब पेमेंट की तुलना में बहुत ही कम होती है यानि की न के बराबर। 
  • इसमें आपका अकाउंट एकदम ही secure होती है।  क्युकी इसमें की प्रयोग की जाने वाली क्रिप्टोग्राफ़ी Algorithm अलग अलग़ होती है 
  • हम बाकि payment method का प्रयोग करते है जिसमे कुछ ट्रांजेक्शन फी चार्ज किये जाते है , उन चार्ज के मुक़ाबले इसमें ट्रांजेक्शन फी बहुत ही कम है 
  • Crypto Currency एक Decentrallizzed Currency है इस वज़ह से आपके पास अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन के विकल्प है। 
  • Crypto Currency को आप कम कीमत पर ख़रीद कर दम बढ़ने पर बेच भी सकते हैं और एक मुनाफ़ा कमा सकते हैं। 

Crypto Currency क्या है , इस currency के क्या नुकसान है ? -CryptoIdea.online


जैसे की हमने आगे कुछ फ़ायदे और इसके बारे में जाने तो अब कुछ नुकसान पर नजर डालते हैं।  

  • जैसे की हमने जाना ये एक  वर्चुअल करेंसी है , तो हर दिन आपको इसके दाम में उतर चढ़ाओ देखने को मिलेगा।  
  • यदि आप ग़लती से किसी के अकाउंट में ट्रांजेक्शन करते है तो आप इसके वापसी के लिए किसी प्रकार का क़दम नहीं ले सकते। 
  • यदि आप Crypto Currency के id भूल जाते हैं तो आपके वॉलेट की recovery नहीं कर सकते।  और आपके सारे पैसे पानी हो जायगी।  
  • CryptoCurrency  का सबसे ज्यादा प्रयोग अवैध कारोबार में किया जाता है।  
  • इसे किसी देश की सरकार या संस्था संचालित नहीं करती।  इस लिए यह सबसे बड़ी समस्या का कारण है।  


[नोट :- Crypto Currency में Investment जोख़िम से भरा है।  इसपे investment करने से पहले आप खुद एक बार रिसर्च कर ले।  CryptoIdea  आपको किसी प्रकार के इन्वेस्टमेंट का सुझाव नहीं देता।  CryptoIdea आपको केवल मात्र इस विषय से अवगत करा रहा है। ]
 

CryptoIdea पाठकों के लिए संदेश 


आशा करता हूँ की CryptoIdea के माधयम से दी गई Crypto Currency क्या है , इसके प्रकार , इसके फ़ायदे और नुकसान की जानकारी आपको पसन्द आई होगी।  

यदि आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा तो जरूर शेयर करे।  ताकि आपके चाहने वाले  विषय से अच्छी तरह से अवगत हो सके।  

CryptoIdea की हमेसा कोशिश रहती है की हम आप तक कुछ नए नए जानकारी को बाटे।  यदि आपके मन में किसी प्रकार का भी सवाल हो तो आप बिना किसी संकोच के नीचे क्यूमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का ज़वाब आप तक पहुचायेंगे।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इंडिया की अपनी क्रिप्टों करेंसी कौन कौन सी है ? List of Indian Crypto Currency.

What is Bitcoin Mining or Crypto Mining: बिटकॉइन मिंनिंग क्या है और कैसे करें ? - CryptoIdea.online